Viru Fouji Defence Academy

physical चाहे किसी भी भर्ती का हो 100% गारन्टी से करवाया जाता है...

Best Academy For Physical

Best Academy For Physical
वीरू फौजी डिफेन्स अकादमी

Wednesday, February 2, 2022

घर बेठे बनाये फ़ोन पर बनाये पेन कार्ड

                           फोन पर ऑनलाइन पेन कार्ड बनाये फ्री में  सिर्फ 10 मिनट में 



PAN Card बनाने के लिए आवश्यक डोक्युमेंट ;-  
  • पैन कार्ड बनवाने के आपको नीचे दिए हुए डॉक्युमनेट की जरूरत पड़ती है।
  • पहचान का proof: इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, वाहन लाइसेंस, आदि का उपयोग कर सकते है।
  • पते का proof: इसके लिए आप वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि का उपयोग कर सकते है।
  • जन्म तिथि का proof: इसके लिए आप अपना जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड या अपनी 10वी, 12वी को मार्कशीट आदि का उपयोग कर सकते है।

Online PAN card kaise banaye – घर बैठे पैन कार्ड बनाये मोबाइल फोन पर फ्री  ;- 

पैनकार्ड ऑनलाइन बनाना बेहद ही आसान है यहाँ आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पैन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। नीचे दिए हुए स्टेप भारत के नागरिक के लिए है।

स्टेप  1 -  आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको वहां Apply online का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उसपे क्लिक करना है।

स्टेप  2- अब आपको Apply online पे click करना है। उसके बाद आपको application type में जाके New PAN कार्ड(49a) में क्लिक करना है। फिर आपको category में क्लिक करके Individual वाले ऑप्शन में क्लिक करना होगा । अब आपको आपका नाम , जन्म दिनांक , ईमेल आईडी व फ़ोन नंबर डालना  होगा। अब capcha डाल के submit बटन में क्लिक करे। याद रहे डिटेल्स भरने से पहले NSDL की गाइडलाइन्स को जरूर पढ़े।

स्टेप  3- आपको एक नया पेज दिखाई देगा जहा आपको अपने डॉक्युमनेट वेरीफाई करने के लिए  3 ऑप्शन आएंगे जैसे कि ;- 
  • Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
  • Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
  • Forward Application Documents Physically
आप इन सभी मे से कोई ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। इनमे से सबसे अच्छा व फ़ास्ट ऑप्शन e-kyc & e-sign digitally वाला होता है।

स्टेप  4- अब आपको जो ऑप्शन आसान लगे उस पे क्लिक करके अपना फॉर्म भर दे। आपको एक acknowledgement नंबर मिला होगा उसको सेफ जगह लिख के रखे।

स्टेप  5- अंत मे आपको पेमनेट करनी होती है। जाने पैन कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है? पैन के लिए आवेदन करने का शुल्क ₹93 (भारतीय लोगो के लिए माल और सेवा कर को छोड़कर) और विदेशी लोगो के लिए ₹864 (माल और सेवा कर को छोड़कर)। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट / डेबिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट या नेट-बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

स्टेप  6 -  एनएसडीएल को भेजे जाने वाले online दस्तावेज और payment स्वीकार किए जाने के पश्चात , आवेदक को courier / पोस्ट के माध्यम से एनएसडीएल को सहायक दस्तावेज भेजना अनिवार्य  होता है। दस्तावेजों की प्राप्ति के बाद ही , पैन आवेदन को एनएसडीएल द्वारा संसाधित किया जाएगा। आपको दस्तावेजों में पहचान का एक प्रमाण , पते का एक प्रमाण और जन्म तिथि का एक प्रमाण पत्र शामिल करना होगा । दस्तावेजों की पूरी सूची पहले ही बता दी गयी है।

NSDL address/पता:  4th Floor, Mantri Sterling,Plot No. 341, Survey No. 997 /8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016

Tel: 020 – 27218080

Fax: 020 – 2721 8081

No comments:

Post a Comment