Wednesday, February 2, 2022

अब आधार कार्ड को करे घर बेठे अपडेट

  Aadhaar Card में घर बैठे ऐसे बदलें अपना Name , Mobile No ,    Address ;-   



|| Aadhar Card update online, Aadhar update, Aadhar correction, Aadhar name update , Aadhar date of birth , Aadhar Card gender update , Aadhar card address update online , Aadhar Card correction online , आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कैसे करें , SSUP Portal , UIDAI ||   

    

Aadhaar Card में घर बैठे ऐसे बदलें अपना Name, Mobile No, Address ;- 

 Unique Identification Authority of India यानी UIDAI के द्वारा एक नई शुरुआत की गई है जिसके तहत पहले की भांति अब आप फिर से अपने Aadhar Card में ऑनलाइन Correction , या Aadhaar Update कर सकेंगे इसके लिए आपको ना ही Aadhaar Appointment Booking की जरूरत है और ना ही Aadhaar Seva Kendra या Aadhaar Enrollment Center जाने की । इस नए पोर्टल ( Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) ) की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में संशोधन ऑनलाइन खुद से कर सकते हैं । तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप आधार कार्ड में क्या कुछ ऑनलाइन सुधार या जोड़ सकते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है , यहां तक कि यह प्रक्रिया हम आपको वीडियो के माध्यम से भी समझाएंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।    

        

Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) ;-  

जैसा आप सभी जानते थे पहले आधार कार्ड में कुछ ऐसी चीजें होती थी जिसे ऑनलाइन सुधार किया जा सकता था लेकिन इस सुविधा को कुछ वर्ष पहले बंद कर दी गई थी। इस कोरोनावायरस काल को देखते हुए और आधार कार्ड धारकों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए UIDAI ने एक नया निर्देश लिया और Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की शुरूआत पुनः कर दी है । यानी आप पहले की भांति खुद से आधार कार्ड में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे ।  


Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) ;-      

इस आर्टिकल में 

Aadhar card online correction के बारे में बताया गया है 

 शुरू किया

Aadhaar Authority UIDAI  के द्वारा

 उद्देश्य

आधार कार्ड धारकों को ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा प्रदान करना

 लाभ

घर बैठे आधार कार्ड में नाम डेट ऑफ बर्थ जेंडरएड्रेस एंड लैंग्वेज ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा मिलेगी ।

 लाभार्थी

भारत का हर एक आधार कार्ड धारक लाभार्थी होगा |

 अनिवार्य

ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है 

 Official website

https://ssup.uidai.gov.in

  

अब आधार कार्ड में ऑनलाइन क्या कुछ सुधार किया जा सकता है ?   

       अब आप घर बैठे आधार कार्ड में कुछ सुधार कर सकते हैं जो निम्नलिखित हैं ।

 Name :-  इस नए पोर्टल की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में नाम का सुधार घर बैठे कर पाएंगे 

 Date Of Birth :- Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की सहायता से अब आप अपने आधार कार्ड में अपने जन्म की तारीख को भी सुधार या बदल सकते हैं ।

 Gender :- आप अपने आधार कार्ड में लिंग को भी बदल सकते हैं इसके लिए आपको Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) का प्रयोग करना होगा ।

 Address :वैसे आधार कार्ड में ऑनलाइन ऐड्रेस अपडेट करने की सुविधा कभी भी बंद नहीं हुई थी लेकिन इस सुविधा को भी Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जोड़ा गया है । यानी आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस भी इस पोर्टल की बदौलत अपडेट कर सकते हैं ।

 Language : इस पोर्टल की बदौलत आप अपने आधार कार्ड में अपने भाषा को भी बदल सकते हैं ।

ध्यान दे :- आधार कार्ड में यह सभी करेक्शन तो आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की बदौलत कर पाएंगे लेकिन ऐसा करने के लिए आपके Aadhar Card में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है । अगर आपका Aadhar card Mobile Number Link नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप इस पोर्टल का प्रयोग नहीं कर पाएंगे ।


Aadhar card online correction करने के लिए इस बात का ध्यान रखना होगा ।

आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा UIDAI के द्वारा शुरू कर दी गई है लेकिन आधार कार्ड में अगर आप ऑनलाइन करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ।

  • आप फिलहाल केवल अपने आधार कार्ड में Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Update कर सकते हैं ।
  •  आधार कार्ड में कुछ भी ऑनलाइन अपडेट या करेक्शन करने के लिए आपके आधार कार्ड में पहले से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
  •  Aadhar card mobile number link होने की स्थिति में ही आप पोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और भेजे गए OTP को दर्ज कर आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) को लॉगइन कर Aadhaar Card Correction की प्रक्रिया को आगे बढ़ा पाएंगे ।
  •  आधार कार्ड में करेक्शन करने के लिए आप किस प्रकार के करेक्शन कर रहे हैं उसी हिसाब से आपको दस्तावेज का चयन करना होगा और उस Supported Document को अपलोड भी करना होगा ।
  •  आपके द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर ही आपके आधार कार्ड में सुधार के रिक्वेस्ट को आगे बढ़ाया जाएगा ।

Aadhar Card Correction Online कैसे करें?  ;- 
                                                                 आधार कार्ड में Name , Date of Birth , Gender , Address and Language Online Correction करने के लिए आपको Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) की आधिकारिक वेबसाइट जो कि UIDAI के द्वारा लांच की गई है उस पर जानी होगी । Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जाकर आप आधार कार्ड में संबंधित करेक्शन कर सकते हैं नीचे प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक देखें ।


Aadhar Card Update Process Step By Step ;-
  •  सबसे पहले आप Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) पर जाएं । ssup.uidai.gov.in/ssup पर जाने के लिए यहां     क्लिक करें । 
  •  Aadhar Self Update Portal पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है । 
  •  Home Page पर आपको You Can Know Update Your Name , Date Of Birth , Gender , Address And Language Online के ऑप्शन के नीचे Processed To Update Aadhaar का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं ।
  • यहां पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे Update Demographic Data Including Address, और दूसरा Update address by security code
  • नाम एड्रेस या किसी प्रकार के सुधार के लिए आपका पहला ऑप्शन Update Demographic Data Including Address का चयन करना होगा ।
  • जैसे ही आप Update Demographic Data Including Address का चयन करते हैं आपके सामने Aadhar Correction के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे । जैसा यहां देख सकते हैं 
  • यहां पर आपको Language , Gender , Adress , Email , Name , Date Of Birth Mobile Number का ऑप्शन देखने को मिलेगा । यहां पर आप Language , Gender, Address , Name Date of Birth को ही सही कर सकते हैं मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को नहीं ।
  •  जिस भी ऑप्शन में सुधार करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करेंगे ।
  •  अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप जो जानकारी को सही करना चाहते हैं सही जानकारी दर्ज करनी होगी और संबंधी दस्तावेज को अपलोड करना होगा ।
  •  संबंधित दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको यहां पर आधार अपडेट के लिए सुनिश्चित की गई राशि का भुगतान करना होगा और सबमिट कर देना होगा ।
  •  राशि भुगतान करने वक्त आपको जो स्लिप मिलती है उसे आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी सिलिप की बदौलत आप भविष्य में अपने आधार अपडेट के स्टेटस की जांच कर पाएंगे ।
                         Aadhar Self Service Update Portal ( SSUP ) -  क्लिक करें ।  

No comments:

Post a Comment