Rajasthan Patwari Result 2021
(Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board)
Rajasthan Patwari Result 2021 –
RSMSSB Patwari Ka Result 2021 (राजस्थान पटवारी का रिजल्ट) Rajasthan Patwari Cut off 2021, www.rsmssb.rajasthan.gov.in. Patwari Exam Result 2021, RSMSSB Patwari Exam Cut Off 2021.
Rajasthan Patwari Latest Update –
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा की परवरी एग्जाम रिजल्ट को जारी करने की तयारी पूरी हो चुकी है और जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। राजस्थान पटवारी भर्ती का रिजल्ट 25 दिन में जारी कर दिया जाएगा।
Rajasthan Patwari Result 2021 - राजस्थान पटवार भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म जनवरी 2020 संपन्न हुए थे। और परीक्षा को अप्रैल 2020 में RSMSSB के दवरा आयोजित करवाया जाना था और इसके लिए परीक्षा विभाग ने सारी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन Covid19 Pandemic के कारण इस परीक्षा को रोक दिया और बोर्ड को मजबूरन परीक्षा को स्थगित करना पड़ा ।
Rajasthan Patwari Result 2021 – जो पुनः परीक्षा बोर्ड RSMSSB (Rajasthan Subordinate & Ministerial Staff Selection Board) के दवरा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को पटवारी की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी | ये राजस्थान पटवारी भर्ती 5378 पदों के लिए आयोजित करवाई गयी और 13 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों ने पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन किये थे। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उमीदवार अब परीक्षा परिणाम की तलाश में है और हम उम्मीद कर सकते है की पटवारी रिजल्ट को जनवरी 2022 में घोषित किया जा सकता है।
Rajasthan Patwari CUT OFF ;-
RSMSSB पटवार परीक्षा कट-ऑफ की बात करें तो ये मध्यम रहने की संभावना है। हम अगर पिछली बार आयोजित पटवार भर्ती की बात करे तो सामान्य वर्ग के लिए करीब 195 अंक था। इसलिए हम उम्मीद कर सकते है की इस बार कट ऑफ 200 के आसपास भी रहेगी। राजस्थान पटवार भर्ती की सामान्य वर्ग की कटऑफ 65 से 70% तक, ओबीसी की 64 से 68% तक, एससी 55 से 60% तक और एसटी की 50 से 56% तक रहने की संभावना है। ये कट ऑफ एक संभावित कटऑफ ही है।
Category Cut Off marks;-
- General 195-210
- OBC 188-200
- EWS 180-190
- SC 165-178
- ST 158-170
- MBC 180-188
Rajasthan Patwari Exam Result 2021 केसे देखे ;-
- सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- फिर होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा।
- रिजल्ट लिंक को ओपन करे।
- अब आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब सबमिट पर क्लिक करना है।
- आपका परिणाम आपके सामने आ जायेगा।
- रिजल्ट को पीडीऍफ़ में सेव कर सकते है।
Official website - CLICK HERE
Download notification - CLICK HERE
No comments:
Post a Comment