दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा राजुवास बीकानेर / RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022
RAJUVAS Animal Husbandry Diploma की Education qualification आयू सीमा ;- राजुवास बीकानेर में दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 दिसंबर 2021 तक कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। राज्य सरकार के अनुसार आरक्षित श्रेणी आवेदकों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
RAJUVAS Animal Husbandry Diploma की आवेदन फीस ;-
ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को 1500 रूपए का शुल्क भुगतान करना है |
RAJUVAS Animal Husbandry Diploma की कोर्स फीस ;-
राजुवास बीकानेर में एडमिशन लेने के लिए अभ्यर्थी को व्ययसायिक शुल्क 40000 हज़ार रूपए है , जो एक ही क़िस्त में जमा करवाने है। बस्सी चक जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के राजकीय संस्थानों में व्ययसायिक शुल्क नहीं लिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने अकाउंट से ही आवेदन शुल्क भरे।
आवेदक को ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकालकर हस्तक्षारित आवेदन पत्र और समस्त योग्यता दस्तावेज और अन्य प्रमाण पत्र को मूल प्रति ओर एक फोटोकॉपी का सेट स्वप्रमाणित कॉलेज आवंटन के बाद सबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय जमा करवानी है।
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु पालन विज्ञान यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा वर्ष 2021-22 के कॉलेज अलॉटमेंट लेटर ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। अभ्यर्थी अपना अलॉटमेंट लेटर राजुवास की ऑफिसियल वेबसाइट से अपने एप्लीकेशन नंबर और पॉसवर्ड से लॉगिन कर डाउनलोड कर ले , अलॉटमेंट लेटर 19 नवंबर से 21 नवंबर के मध्य सभी मांगे गए दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्थान में उपस्थित होना है , अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए आपको इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है जहां से आप अपने आवंटित संस्थान को देख सकते है।
- Apply Online - Click Here
- Official Notification - Click Here
- Official Website - http://rajuvas.org/
No comments:
Post a Comment