पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है। Police Verification क्या है? और इसे कैसे ऑनलाइन आप कैसे अप्लाई कर सकते है? ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे भरना है। और Police Verification के लिए आपको किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। और किस तरीके से आपका Police Verification बनता है
पुलिस वेरिफिकेशन क्या है...?
पुलिस वेरिफिकेशन दो तरीके से होता है।पहला तो ऑनलाइन जो आप किसी e-mirta से या फिर खुद से कर सकते है और दूसरा ऑफलाइन होता है।जिसको आप पुलिस स्टेशन पर जाकर एक फॉर्म भरकर इस प्रकिया को पूरी कर सकते है।पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो कि इस बात का प्रमाण होता हैकि आप किसी भी गलत काम में तो नहीं है।और आपका आपकी कॉलोनी में आपके एरिया में आपका लोगो से केसा व्यव्हार है।अगर पूरी तरह से माने तो ये एक तरह से आपका चरित्र प्रमाण होता है।पुलिस वेरिफिकेशन एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जो कि इस बात का प्रमाण होता है कि आप किसी भी गलत काम में तो नहीं है| और आपका आपकी कॉलोनी में आपके एरिया में आपका लोगो से केसा व्यव्हार है अगर पूरी तरह से माने तो ये एक तरह से आपका चरित्र प्रमाण होता है।
पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता कब और कैसे पड़ती है ..?
आज के समय में लगभग सभी को पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती हैक्योकि यह सर्टिफिकेट उनके लिए जरुरी है जो कि किसी सरकारी या फिर किसी निजी संस्था में काम करना चाहता है या फिर कर रहा हैक्योंकि आज के टाइम में सरकारी और निजी संस्था वाले इसके बगेर आपको नोकरी पर नहीं रखतेऔर अगर रख भी लिया हो तो आगे जाकर इसकी मांग जरुर करेगे।
. सरकारी नोकरी में सलेक्शन होने पर ज्वाइनिंग से पूर्व पोलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है
. किसी भी लिमिटेड कम्पनी में नोकरी लगने से पूर्व आपका पुलिस द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाना आवश्यक है
. नया ई-मित्र केन्द्र लेने से पूर्व आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाना आवश्यक है
. महानगरों में मकान किराये पर लेने से पूर्व आपका पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है
. अनेक देशो के वीजा प्राप्त करने में पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है
. अन्य बहुत से सरकारी व गेर सरकारी कार्यों में भी पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment