Online PAN Card banaye ? | घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाये फ्री में
ऑनलाइन आवेदन करें?
Online PAN Card banaye ;- पैन कार्ड सभी भारतीय नागरिको के लिए जरुरी पहचान पात्र के लिए जरुरी है। पैन कार्ड बनवाना बेहद ही जरुरी होता है इसकी मदद से आपका बैंक अकाउंट खुलता है व् आप ऑनलाइन बड़ी मात्रा का पैसा एक जगह से दूसरी जगह भेज पाते है। पैन कार्ड 50,000 से जायदा की ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अनिवार्य होता है। इसके अलावा आयकर भी आप पैन कार्ड के जरिए ही भरा जाता हो।
Online PAN Card banaye ;- इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे pan card kaise banaye online in hindi, pan card kaise banaye, mobile se pan card कैसे बनाये , पेन कार्ड बनाये बस 10 मिनट में , पैन कार्ड कैसे बनाये, घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाये, मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे बनाएं, सीएससी से पैन कार्ड कैसे बनाएं, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
Online PAN Card banaye ;- PAN कार्ड पर 10 अक्षर का नंबर होता है जिसे PAN नंबर कहा जाता है। यह आपके सभी बैंक में लिंक होना बेहद जरूरी होता है। बिना पैन कार्ड के बड़ी कीमत की लेन देन लगभग नामुमकिन होती है। इसके अलावा पैन कार्ड पे आपका नाम, signature, जन्म तिथि, पिता का नाम व एक बार कोड होता है। पैन कार्ड के पीछे एक पता होता जो कि किसी के गायब हुए पैनकार्ड के मिलने पर वह पैनकार्ड उस पते पर भेजना होता है।
Online PAN Card banaye ;- e-pancard: यह पैन कार्ड ही होता है बस यह एक ऑनलाइन डॉक्युमनेट की तरह होता है। इसका उपयोग कहीं भी जैसे कि बैंक आदि में कर सकते है। E-PAN CARD इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है इसे आप कभी भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
PAN Card क्यों इतना जरुरी है ;-
- पैन कार्ड आयकर भरने के लिए बहोत जरूरी होता है। पैनकार्ड से आप आसानी से आयकर याने इनकम टैक्स दे सकते है।
- पैन कार्ड कोई भी संपात्ति खरीदने व बेचने के लिए जरुरी होता है।
- 50,000 से अधिक की ऑनलाइन लेन देंन बिना पैन कार्ड के नही की जा सकती।
- आप पैन कार्ड की मदद से सिम खरीद सकते है।
- आप पैन कार्ड की मदद से किसी भी बैंक खाता खुलवा सकते है।
- 25,000 रुपये से ज्यादा किसी होटल में बिल भरने के लिए आपका पैन नंबर चाहिए होता है।
- आप इस की मदद से डिमैट एकाउंट याने की शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है।
- LIC की सालाना पॉलिसी जो कि 50,000 या उस से अधिक की है तो उसे भरने के लिए पैन कार्ड चाहिए होता है।
- नए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आपको पैन नंबर जरुरी होता है।
- यदि आप कोई नई वाहन लेना चाहते है तो पैन नंबर चाहिए होता है।
- पैन कार्ड बनवाने के आपको नीचे दिए हुए डॉक्युमनेट की जरूरत पड़ती है।
- पहचान का proof: इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, वाहन लाइसेंस, आदि का उपयोग कर सकते है।
- पते का proof: इसके लिए आप वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि का उपयोग कर सकते है।
- जन्म तिथि का proof: इसके लिए आप अपना जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड या अपनी 10वी, 12वी को मार्कशीट आदि का उपयोग कर सकते है।
- Offline पैनकार्ड बनवाने के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने काफी जगह पैनकार्ड हेल्प सेंटर खोले हुए है जहाँ पे जाके आप अपना पैनकार्ड के लिए आवेदन दे सकते है।
- आपको बस एक फॉर्म भरना होता है और आपको जरूरी डॉक्युमनेट उस फॉर्म के साथ लगा के जमा करने होते है।
- अपको अपने डॉक्युमनेट को सेल्फ attach याने की sign करके देना होता है। Pan कार्ड के लिए फॉर्म(form 49a) आप किसी भी पैनकार्ड सुविधा केंद्र से ले सकते है या ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट करवा के निकाल सकते है।
- उसके बाद आपको पेमेंट करनी होती है।
- उसके बाद डॉक्यूमेंट जमा करा दे या NSDL के पते पर भेज दे।
- फिर 10-15 दिन ने पैन कार्ड आपके पते पर पहुच जाएगा।
No comments:
Post a Comment