Pan card update kaise kare – पैनकार्ड में सुधार कैसे करे
पैनकार्ड में सुधार कैसे करे ;-
यदि आपके पैन कार्ड में आपका नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल या आपका signature गलत है तो online या offline दोनो तरह से अपने पैनकार्ड को update करा सकते है।
पैनकार्ड offline सुधार offline पैनकार्ड सुधार के लिए आप इस पीडीएफ को download करके व print निकाल के भर ले और अपने डॉक्युमनेट इसके साथ लगा के नजदीकी पैनकार्ड केंद्र में जाकर जमा करे और फीस भर दे। 10-15 दिन में आपका पैन कार्ड अपडेट हो जाएगा। डॉक्युमनेट की जानकारी इसी पोस्ट में पहले है आपको दे दी गयी है।
पैनकार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे ;-
पैनकार्ड में आप अपनी डिटेल्स आसानी से इन स्टेप्स को फॉलो करके सुधार या update करा सकते है
स्टेप 1: आपको NSDL की वेबसाइट में जाना होगा।
स्टेप 2: फिर आपनो Menu में जाके services वाले ऑप्शन में जाना है, इसके बाद PAN वाले option में click करे। अब आपको “Change/correction in pan data” में क्लिक करना है। इसके बाद आपको पेज दिखाई देगा वहा आपको apply में क्लिक करना है।
स्टेप 3: या आप सीधा इस लिंक पे क्लिक करके ऑनलाइन करेक्शन वाले पेज में जा सकते है।
स्टेप 4: यहा आपको Application type में नीचे दिखाए गए option में क्लिक करना है।
स्टेप 5: अब आपको appicant category को चुनना है। यदि आप अपने लिए pan कार्ड अपडेट कर रहे तो Individual का option select करे।
स्टेप 6: अब आपको आपना नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि डालना है। फिर captcha लिख कर भरे ओर submit करे।
स्टेप 7: अब आपको नया पेज दिखेगा जहा पे आपको 3 option दिखाई देंगे। आपको Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless) पे क्लिक करना है। फिर वहा पूछी गयी जानकरी भर दे और next पे क्लिक करे। ऐसा करने से आपके आधार में दर्ज जानकारी पैन कार्ड में दर्ज हो जाएगा। आपका नाम, जन्म तिथि या कोई और जानकरी गलत थी तो वह सही हो जाएगी।
स्टेप 8: अब आप नए पेज पे चले जाएंगे जहा से आप अपना address अपडेट कर सकते है। इस बाद मांगे गए सभी डॉक्युमनेट ऑनलाइन अपलोड करे। इसके बाद आपको declaration फॉर्म भरके submit बटन में click करना है।
स्टेप 9: ऑनलाइन पेमनेट करे। पेमनेट आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड,आदि से कर सकते है। इसके बाद आपको एक पेज दे दिया जाएगा जिसका आपको प्रिंट निकालना है। उस पेज के साथ जरूरी दस्तावेज लगा के आपको NSDL को कुरियर / post करना है। आपको पेज के ऊपर Pan card correction लिख के ही send करना है।
NSDL का पता ;-
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट,NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड,5 वीं मंजिल, मन्त्री स्टर्लिंग, प्लॉट नं 341,सर्वे न० 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास, पुणे – 411 016
फोन पर ऑनलाइन पेन कार्ड बनाये फ्री में सिर्फ 10 मिनट में - CLICK HERE
- पैन कार्ड बनवाने के आपको नीचे दिए हुए डॉक्युमनेट की जरूरत पड़ती है।
- पहचान का proof: इसके लिए आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, वाहन लाइसेंस, आदि का उपयोग कर सकते है।
- पते का proof: इसके लिए आप वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि का उपयोग कर सकते है।
- जन्म तिथि का proof: इसके लिए आप अपना जन्म प्रमाण पत्र , आधार कार्ड या अपनी 10वी, 12वी को मार्कशीट आदि का उपयोग कर सकते है।
No comments:
Post a Comment